भूगोल - स्थलमंडल के प्रश्न उत्तर - Lucents GK Daily Quiz Group
भूगोल - स्थलमंडल के प्रश्न उत्तर
[Q_1] जलमंडल में जल की कौनसी-कौनसी अवस्थाओं को सम्मिलित किया है?
A) बर्फ
B) जल
C) जलवाष्प
D) उपयुक्त सभी ✅
[Q_2] जैव मंडल के अंतर्गत कौन-कौन से परिमंडल शामिल है?
A) स्थल मंडल एवं जल मंडल
B) जलमंडल एवं वायु मंडल
C) स्थल मंडल एंव वायु मंडल
D) स्थलमंडल जलमंडल एवं वायुमंडल ✅
[Q_3] विश्व का सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है?
A) माउंट एवरेस्ट ✅
B) कंचनजंगा
C) K2
D) किलिमंजारो
[Q_4] विश्व का सबसे गहरा भाग किस सागर में स्थित है?
A) प्रशांत महासागर ✅
B) अंटार्कटिक महासागर
C) हिंद महासागर
D) अटलांटिक महासागर
[Q_5] एशिया तथा यूरोप को अलग करने वाला स्थलीय संरचना में शामिल है?
1 यूराल पर्वत
2 यूराल नदी
3 ज़ुरा पर्वत
कूट
A) केवल एक
B) केवल 2 और 3
C) केवल एक और दो ✅
D) उपयुक्त सभी
[Q_6] वह कौन सा महाद्वीप है जिससे होकर कर्क रेखा मकर रेखा तथाविषुवत वृत्त तीनो गुजरती है?
A) दक्षिण अमेरिका
B) यूरोप
C) अफ्रीका ✅
D) एशिया
[Q_7] एशिया को अफ्रीका से अलग करने वाली नहर का क्या नाम है?
A) पनामा नहर
B) स्वेज नहर ✅
C) कील नहर
D) सू नहर
[Q_8] उत्तर अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका महाद्वीप किस देश में मिलते हैं?
A) पनामा ✅
B) कोस्टारिका
C) निकारागुआ
D) होंडुरास
[Q_9] किस महाद्वीप को द्वीपीय महाद्वीप कहते हैं?
A) उत्तर अमेरिका
B) अंटार्कटिका
C) यूरोप
D) ऑस्ट्रेलिया ✅
[Q_10] वायुमंडल में मध्य मंडल किन दो मंडलों के बीच पाया जाता है?
A) क्षोभमंडल ओर समतापमंडल
B) समतापमंडल ओर आयनमंडल ✅
C) बहिरमण्डल ओर आयनमंडल
D) इनमे से कोई नही
[Q_11] मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है?
(A) आयन मण्डल
(B) ओजोन मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल ✅
(D) समताप मण्डल
[Q_12] शांत पेटी किस रेखा के दोनों ओर पायी जाती है?
(A) भूमध्य रेखा ✅
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) आर्कटिक वृत
[Q_13] भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) सुनामी
(B) सौर तापन
(C) ग्रीन हाउस प्रभाव ✅
(D) भूकम्पीय प्रभाव
[Q_14] वायमुमण्ड से सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है?
(A) आयनोस्फीयर
(B) मीसोस्फीयर
(C) स्ट्रेटोस्फीयर ✅
(D) ट्रोपोस्फीयर
[Q_15] पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?
(A) क्षोभ मण्डल :white_check_mark:
(B) समताप मण्डल
(C) मध्य मण्डल
(D) आयन मण्डल
[Q_16] वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान रहता है?
(A) आयन मण्डल
(B) ओजोन मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल ✅
(D) समताप मण्डल
[Q_17] पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाजा जाता है?
(A) 29%
(B) 57%
(C) 76%
(D) 97% ✅
[Q_18] वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं–
(A) क्षोभ मण्डल ✅
(B) मध्य मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) समताप मण्डल
[Q_19] वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है?
(A) स्वच्छ मौसम
(B) तूफानी मौसम ✅
(C) अत्यधिक शीतल मौसम
(D) वर्षा का मौसम
[Q_20] विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत् रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है?
(A) 5° ✅
(B) 10°
(C) 15°
(D) 20°
[Q_21] वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है–
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) CO2
(D) जलवाष्प ✅
[Q_22] वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है–
(A) ठण्डी तथा शुष्क ✅
(B) तूफानी मौसम
(C) अत्यधिक शीतल मौसम
(D) वर्षा का मौसम
[Q_23] किस वायुमण्डलीय परत को ‘मौसमी परिवर्तन की छत’ के नाम से जाना जाता है?
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल ✅
(C) आयन मण्डल
(D) मध्य मण्डल
[Q_24] संचार उपग्रह किस वायुमण्डल स्तर में स्थित होते हैं?
(A) समताप मण्डल
(B) आयन मण्डल ✅
(C) क्षोभ मण्डल
(D) बहिर्मण्डल
[Q_25] सामान्य वायुदाब पाया जाता है–
(A) पर्वतों पर
(B) रेगिस्तान में
(C) सागरतल पर ✅
(D) धरातल के 5 km ऊपर
इस प्रश्न सेट को बनाने में बहुत सावधानी बरती गई है। फिर भी कही त्रुटि हो गई हो तो कृपया हमें सूचित करे। साथ ही हमारे डेली लुसेन्ट सामान्य ज्ञान ग्रुप से जुड़े।
By Study Provider
WhatsApp - 9122577104
No comments