Header Ads

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र | Pre Examination Training Centre – PETC | BC EBC Welfare Bihar

Advertising
petc, pre examination training center, petc bihar, bihar scholarship online, sc st welfare bihar, कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप, scholarship form 2019, bihar scholarship 2019 online, bihar scholarship 2019 last date, bihar scholarship 2018, scholarship form 2019 pdf, bcebcwelfare bih nic in.

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र - BC EBC Welfare Bihar

बिहार राज्य के छात्र/छात्राओं के लिए  बिहार सरकार के बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग  के छात्र/ छात्राओं के लिए यु.पी.एस.सी./बी.पी.एस.सी, रेलवे, बैकिंग, एस.एस.सी., पुलिस एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित होने के लिए निःशुल्क तैयारी करवायी जाती है।

Latest Update : Admission is Now open New! Please Contact Your District PETC Center
इस संस्थान का नाम प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (Pre Examination Training Centre - PETC) रखा गया है। ये योजना उन लोगों के लिए बहुत ही जरूरी और लाभदायक है जो रूपये के आभाव में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं क्योंकि बिहार सरकार की इस योजना के तहत आपको मुफ्त में  विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी पूर्णतः निःशुल्क करवाई जायेगी ।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र की सुविधा

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध है जहाँ आपको दैनिक समाचार-पत्र, प्रतियोगिता दर्पण, मैग्जिन और बहुत ही अच्छी-अच्छी बुक  भी पढ़ने के लिए उपलब्ध रहते हैं। साथ ही सप्ताहिक/मासिक जाँच परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है ताकि छात्र/छात्राओं की प्रगति का पता लगाया जा सकें।  सुविधओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यालय के सम्पर्क कर सकते हैं।  अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से पढ़े।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार (BC & EBC Welfare Department, Bihar) के दिशा निर्देशन में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग  के छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जाने  हेतु बिहार राज्य में वर्तमान में कुल 30* जिलों में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र संचालित की गई  है। जो निम्न प्रकार है –
जिला का नाम
01. पटना 02. मुज़फ्फरपुर 03. गया
04. सारण (छपरा)   05. दरभंगा 06. भागलपुर
07. भोजपुर (आरा) 08. मधेपुरा 09. पूर्णियाँ
10. सहरसा 11. मुंगेर 12. मधुबनी
13. वैशाली (हाजीपुर) 14. पुर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया)
16. रोहतास (सासाराम)   17. कैमूर (भभुआ) 18. बक्सर
19. किशनगंज 20. अररिया 21. लखीसराय
22. नालंदा ( बिहारशरीफ) 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल
25. सीवान 26. शेखपुरा 27. गोपालगंज
28. जमुई 29. समस्तीपुर 30. बांका
     * ये आकड़े घट/बढ़ सकती है। 

Advertising

 

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में सीटों की संख्या (कोर्सवार)

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन के लिए सीटों की संख्या (कोर्सवार)  निर्धारित की गई है जो कुछ इस प्रकार हैः-  
क्र.स. प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र सीटों की संख्या सीटों की संख्या
पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग
कोर्स I कोर्स II कुल सीट कोर्स I कोर्स II कुल सीट
01 पटना 24 24 48 36 36 72
02 मुज़फ्फरपुर 24 24 48 36 36 72
03 गया 24 24 48 36 36 72
04 सारण (छपरा)  24 24 48 36 36 72
05 दरभंगा 24 24 48 36 36 72
06 भागलपुर 24 24 48 36 36 72
07 भोजपुर (आरा) 24 24 48 36 36 72
08 मधेपुरा 24 24 48 36 36 72
09 पूर्णियाँ 24 24 48 36 36 72
10 सहरसा 24 24 48 36 36 72
11 मुंगेर 24 24 48 36 36 72
12 मधुबनी 24 24 48 36 36 72
13 वैशाली (हाजीपुर) 24 24 48 36 36 72
14 पुर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 24 24 48 36 36 72
15 पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 24 24 48 36 36 72
16 रोहतास (सासाराम)  24 24 48 36 36 72
17 कैमूर (भभुआ) 24 24 48 36 36 72
18 बक्सर 24 24 48 36 36 72
19 किशनगंज 24 24 48 36 36 72
20 अररिया 24 24 48 36 36 72
21 लखीसराय 24 24 48 36 36 72
22 नालंदा (बिहारशरीफ) 24 24 48 36 36 72
23 सीतामढ़ी 24 24 48 36 36 72
24 सुपौल 24 24 48 36 36 72
25 सीवान 24 24 48 36 36 72
26 शेखपुरा 24 24 48 36 36 72
27 गोपालगंज 24 24 48 36 36 72
28 जमुई 24 24 48 36 36 72
29 समस्तीपुर 24 24 48 36 36 72
30 बांका 24 24 48 36 36 72
कुल 720 720 1440 1080 1080 2160

 

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन कैसे ले?

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन के लिए कुछ नियम एवं शर्तें है साथ ही छात्र/छात्रा के लिए कुछ पात्रता भी रखी गई है जो कुछ इस प्रकार हैः-  


नियम एवं शर्तें
  • प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 (कुल 120) छात्र/छात्राओं के दो बैच (प्रशिक्षण अवधि 06 माह) संचालित कराये जायेंगे। 
  • प्रत्येक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत अर्थात् 24 सीट पिछड़ा वर्ग एवं 60 प्रतिशत अर्थात् 36 सीट अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अनुमान्य होंगे। अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की कमी होने पर पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन उस सीट पर किया जायेगा ठीक उसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की कमी होने पर अति  पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन उस सीट पर किया जायेगा।
  • आवेदकों का चयन संबंधित विषय के बहु-वैकल्पीय लिखित परीक्षा के बाद मेधासूची के आधार पर चयन किया जायेगा, परीक्षा का पाठ्यक्रम संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के निर्धारित पाठ्यक्रम के जैसी ही होगी।
  • मेधासूची के आधार पर चयनित को विभाग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के निर्धारित नियमों के अनुपालन की स्वीकृति/शपथ-पत्र देनी होगी, जिसका प्रारूप संबंधित केन्द्र द्वारा ससमय उपलब्ध करा दिया जायेगा।       


छात्र/छात्रा के लिए पात्रता
  1. छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।  
  2. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य होने चाहिए।  
  3. छात्र/छात्रा की आयु संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के अनुरूप होनी चाहिए।
  4. छात्र/छात्रा या उनके अभिभावक की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 1,00,000.00 (एक लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों के नाम और पतेः-

यहाँ सभी प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के नाम और पता हैं -
क्रम सं० जिला का नाम प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का पता
01 पटना प्रथम तल, न्यू  ब्लॉक, स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग, पटना साइंस कॉलेज परिसर, पटना विश्वविद्यालय, पटना - 800005 
02 मुज़फ्फरपुर स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डॉ० बी० आर० अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर - 842001 
03 गया दूरस्थ, शिक्षा निदेशालय, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया - 824234
04 सारण (छपरा)  जय प्रकाश विश्वविद्यालय पुरानी भवन, गंडक परियोजना, डाक बंगला रोड, छपरा - 841301
05 दरभंगा विश्वविद्यालय प्रेस परिसर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा - 846004 
06 भागलपुर एन० आर० सेन्टर, ओल्ड पी०जी० कैम्पस, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर - 812007 
07 भोजपुर (आरा) स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय, आरा - 802301 
08 मधेपुरा पुरानी स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा - 852113
09 पूर्णियाँ पूर्णियाँ महाविद्यालय, पूर्णियाँ- 854301 
10 सहरसा एम० एल० टी० कॉलेज, सहरसा - 852201
11 मुंगेर आर० डी० कॉलेज, मुंगेर - 811201
12 मधुबनी रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी - 847229
13 वैशाली (हाजीपुर) जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर (वैशाली) - 844101 
14 पुर्वी चम्पारण (मोतिहारी) मुंशी सिंह कॉलेज, पोस्ट चांदमारी, मोतिहारी (पुर्वी चम्पारण) - 845401 
15 पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) एम० जे० के० कॉलेज, बेतिया (पश्चिमी चम्पारण) - 845438
16 रोहतास (सासाराम)  एस० पी० जैन कॉलेज, सासाराम (रोहतास) - 821115 
17 कैमूर (भभुआ) एस० भी० पी० कॉलेज, भभुआ (कैमूर) - 821101 
18 बक्सर एम० भी० कॉलेज, बक्सर - 802101
19 किशनगंज मारवारी कॉलेज, किशनगंज - 855107
20 अररिया अररिया कॉलेज, अररिया - 854301
21 लखीसराय के० के० एस०  कॉलेज, लखीसराय - 811311
22 नालंदा (बिहारशरीफ) नालंदा कॉलेज, नालंदा (बिहारशरीफ) - 803101
23 सीतामढ़ी श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी - 843302 
24 सुपौल भारत सेवक समाज  कॉलेज, सुपौल - 852131 
25 सीवान जे० आर० एस० महाविद्यालय, विदुरुद्वीन हाता, सीवान - 841226
26 शेखपुरा रामधीन महाविद्यालय, शेखपुरा - 811105
27 गोपालगंज वी० एम० इंटर कॉलेज, गोपालगंज - 841427
28 जमुई एस० ए० एकलव्य कॉलेज, जमुई - 811307
29 समस्तीपुर -
30 बांका -

 

आवेदन कब और कैसे करें?

आवेदन करने के लिए आप प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं या पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाईट www.bcebcwelfare.bih.nic.in पर नामांकन संबंधित सूचना देख सकते हैं। 

परीक्षा या नामांकन संबंधी विशेष जानकारी या शिकायत के लिए आप प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के नोडल पदाधिकारी के दूरभाष संख्या 0612-2226099 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
  
Advertising
नामांकन हेतु आवेदन करने के लिए विहित प्रपत्र भर कर आवेदन संबंधित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र को डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं संबंधित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यालय में  नामांकन हेतु आवेदन-पत्र हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं।

Pre Examination Training Centre – PETC

आवेदन-पत्र का विहित प्रारूप पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाईट www.bcebcwelfare.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अभी आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाईन है हो सकता है कि आने वाले समय में नामांकन के लिए आवेदन-पत्र ऑनलाईल लिया जाय। इस संबंध में जो भी नई जानकारी होगी हम अपने वेबसाईट www.sarkariresultbihar.com पर सबसे पहले अपडेट कर देंगे।


अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाईट www.bcebcwelfare.bih.nic.in पर लोगिन करे या अपने प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र या केन्द्र से  संबंधित जिला कल्याण पदाधिकारी या  प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के नोडल पदाधिकारी से  सम्पर्क करें।   

आशा करता हूँ कि आपके लिए हमारी यह पोस्ट जरूर लाभदायक साबित हुई होगी तो कृपया पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वो भी  इस योजना का लाभ ले सकें।

9 comments:

  1. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप यहाँ कमेंट करके पुछ सकते हैं। हम आपकी सहायता करने के पूरी कोशिश करेंगे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. https://bcebconline.bih.nic.in/PETCOnline/PETC/PETC_Terms.aspx

      ADMISSION IS GOING ON ALSO ONLINE

      Delete
  2. bahut hi achchhi post hai ye yojna sahi hai

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. Contact at DWO, Samastipur or PETC (BC & EBC), Samastipur Office.

      Address of PETC PETC (BC & EBC), Samastipur Office on above article available now.

      Delete
    2. online admission is available now
      you can visit online admission on https://bcebconline.bih.nic.in/PETCOnline/PETC/PETC_Terms.aspx

      Delete
    3. https://bcebconline.bih.nic.in/PETCOnline/PETC/PETC_Terms.aspx

      Delete
  4. supaul me kab se hogi

    ReplyDelete
  5. Wow! Thank You So much sir for Share Good Information.....

    ReplyDelete

Powered by Blogger.