Header Ads

Beltron DEO Registrations 2019 | Beltron Data Entry Operator Exam 2019-2020

Beltron DEO Registrations 2019 | Beltron Data Entry Operator Exam 2019-2020
Beltron Data Entry Operator Exam 2019-2020
डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए होगा रजिस्ट्रेशन : राज्य के सरकारी कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा पर डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया मार्च से फिर शुरू कर दी गयी है।  इस बार इनकी नियुक्ति नये तरीके से की जायेगी. वर्तमान में सरकारी विभागों और कार्यालयों में काम कर रहे डाटा इंट्री ऑपरेटरों का इपीएफ और इएसआइसी का खाता इसी माह खोला जायेगा. इसमें वैसे लोगों का भी खाता खोला जायेगा, जो लंबे समय से काम करने के बाद भी इससे वंचित हैं. इसके अलावा तमाम ऑपरेटरों की सारी जानकारी ऑनलाइन होने जा रही है, जिसे कभी भी कोई देख सकता है.


इससे इनकी सर्विस में पारदर्शिता बनी रहेगी. नयी व्यवस्था के तहत डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के अभ्यर्थियों को पहले बेल्ट्रान के  ‘बिहार नॉलेज सेंटर’ (बीकेसी) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद इनका किसी थर्ड पार्टी एजेंसी के माध्यम से टेस्ट लिया जायेगा. बेल्ट्रॉन जल्द ही एजेंसी का चयन कर लेगा. इस एजेंसी के जरिये आयोजित होनेवाले टेस्ट में पास होनेवालों को ही विभागों में भेजा जायेगा. पहले रजिस्ट्रेशन करानेवालों को ही पहले जॉब मिलेगा. इसके अलावा सभी ऑपरेटरों की हाजिरी ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही उन्हें सैलरी का ऑनलाइन बिल भी मिल जायेगा. इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है.

इसका काम करीब पूरा हो गया है. सैलरी मिलने के तीन दिन बाद बेल्ट्रॉन इसकी मॉनीटरिंग करेगा. किसी को कम या सैलरी नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. पहले से रजिस्टर्ड ऑपरेटरों को पहले प्लेसमेंट कराने के बाद ही नये लोगों को मौका मिलेगा.


गड़बड़ी के बाद बंद हुआ रजिस्ट्रेशन
बेल्ट्रॉन ने डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति और ट्रेनिंग कराने के लिए ‘बिहार नॉलेज सेंटर(बीकेसी) खोल रखा है. इसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आने के बाद यहां से रजिस्ट्रेशन करीब दो महीने से बंद है. यहां रजिस्टर्ड 1900 ऑपरेटर ऐसे हैं, जिनका कहीं प्लेसमेंट नहीं हुआ है. इसके अलावा बड़े स्तर पर यह बात सामने आयी है कि जिन्होंने बाद में रजिस्ट्रेशन कराया, उन्हें पहले नौकरी मिल गयी. कई पुराने रजिस्ट्रेशन वाले अब तक बेकार बैठे हैं. वर्तमान में जो टेस्ट का स्तर था, उसमें काफी खामियां थीं. कई विभागों से यह शिकायत मिली है कि जिन ऑपरेटरों को भेजा गया है, वे काम करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे कई आरोपों की वजह से इसका रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था.


Online for Beltron Data Entry Operator Exam 2019

Online Registration Process for DEO. 
Step 1: Visit Beltron website www.beltron.in  or www.bsedc.bihar.gov.in for Registration.
Step 2: Click at New Registrations 
Step 3: Fill the basic details such as Name, Email id, Mobile number and Click on NEXT button
Step 4:  Registration No and Password shall be generated It will be emailed and sent as SMS and display on your computer or mobile screen.
Step 5:  Use Registration Number and Password to open of application form
Step 6: Choose your category and fill other necessary details and click on Save and Next button.   
Step 7: Fill your Educational Details and Click  Save and Next button.
Step 8: Upload the Scanned copy of Educational Certificate copy of Photo, Signature,  Address proof Certificate in given file size and format.
Step 9:  Challan will be generated. Download the challan and fill it to make fee payment in Bank (Rs 1000 + Rs 50). Bank will issue transaction application form again. Fill challan transaction prescribed field (Last part of application form).

 Now submit. you will see payment status as paid. application form as filled by you and print

Application Fee for Beltron Data Entry Operator Exam
Category Fee (In INR)
UR1050.00
BC-1 (EBC)1050.00
BC-2 (BC)1050.00
SC1050.00
ST1050.00
 
Application for Beltron Data Entry Operator Exam
Important EventsDates
Commencement of on-line registration of application26/03/2019
Closure of registration of application26/04/2019
Closure for editing application details26/04/2019
Last date for printing your application30/06/2019
Offline Fee Payment21/06/2019 to 30/06/2019




Important Links for Beltron Data Entry Operator Exam

RegistrationLogin 
Notification Download 
Official Website

3 comments:

  1. Sir Beltran ka new registration date kab niklega

    ReplyDelete
  2. Individuals like you around the globe are working with Easy Data Entry.images data entry

    ReplyDelete
  3. This content is simply exciting and creative. I have been deciding on a institutional move and this has helped me with one aspect. seo service

    ReplyDelete

Powered by Blogger.