Header Ads

बेल्ट्रॉन नया रजिस्ट्रेशन 2019 | Beltron Apply Online For Data Entry Operator 2019 | Beltron Update Payment Details


बेल्ट्रॉन नया रजिस्ट्रेशन 2019, beltron registration 2019, beltron new registration, how to apply beltron, beltron 2019 syllabus, age limit, apppy,

बेल्ट्रॉन नया रजिस्ट्रेशन 2019 

बेल्ट्रॉन नया रजिस्ट्रेशन 2019 : बेल्ट्रॉन (www.bsedc.bihar.gov.in) ने डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 26 मार्च, 2019 से रजिस्ट्रेशन चालु कर दिया है।  बिहार राज्य के सरकारी कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा पर डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया मार्च से फिर से बेल्ट्रॉन नया रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गयी है।  इस बार इनकी नियुक्ति नये तरीके से की जायेगी.

Latest Update (21/06/2019) : बेल्ट्रॉन में डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए जिन्होनें ऑनलाईन आवेदन किया था। वो अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं और जिन्होनें आवेदन शुल्क भुगतान कर चालान की विवरण अपडेट नहीं की थी तो 21.06.2019 से 30.06.2019 तक बेल्ट्रोन की वेबसाईट पर जाकर  अपडेट कर सकते हैं लिंक नीचे उपलब्ध है। 

वर्तमान में सरकारी विभागों और कार्यालयों में काम कर रहे डाटा इंट्री ऑपरेटरों का इपीएफ और इएसआइसी  का खाता इसी माह खोला जायेगा. इसमें वैसे लोगों का भी खाता खोला जायेगा, जो लंबे समय से काम करने के बाद भी इससे वंचित हैं. इसके अलावा तमाम ऑपरेटरों की सारी जानकारी ऑनलाइन होने जा रही है, जिसे कभी भी कोई देख सकता है.

यह भी पढ़ें : Beltron Data Entry Operator Exam 2019-2020 

बेल्ट्रॉन  रजिस्ट्रेशन 2019 के लिए शैक्षणिक आहर्ता

बेल्ट्रॉन रजिस्ट्रेशन या बेल्ट्रॉन नया पंजीकरण करने के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं।  उन्हें  कम से कम 12वीं/ इंटरमीडिएट या समकक्ष होना अनिवार्य है।  जो अभ्यर्थी इंटर पास है वो बेल्ट्रॉन रजिस्ट्रेशन 2019 के लिए पात्र हैं और वो आवेदन कर सकते हैं। 

बेल्ट्रॉन  रजिस्ट्रेशन 2019 के लिए आवेदन शुल्क

बेल्ट्रॉन रजिस्ट्रेशन या बेल्ट्रॉन नया पंजीकरण करने के लिए  सभी वर्गों चाहे  वो सामान्य श्रेणी के हो या वो पिछड़ा वर्ग के हो या अत्यंत पिछड़ा वर्ग के हो या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जान जाति के हो उन्हें 1000 रूपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।  शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है यानि की  आवेदकों को बैंक चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।  जिसमे 50 रूपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।  तो कुल मिलाकर बात ये है की आवेदन के लिए 1050 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें : Beltron Data Entry Operator Exam 2019-2020

बेल्ट्रॉन  रजिस्ट्रेशन 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां


बेल्ट्रॉन में नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन 26  मार्च, 2019  से प्रारम्भ होगी और 26 अप्रैल, 2019 तक होगी।  जो आवेदक 26 अप्रैल, 2019 तक अपना आवेदन भर लेंगे वैसे उम्मीदवारों के लिए शुल्क या आवेदन शुल्क भुगतान करने की तिथि 02 मई, 2019  तक निर्धारित की गई है।

नोट : अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि  आवेदन के आख़िरी तिथि की प्रतीक्षा न करें।  क्यूंकि सर्वर या इंटरनेट धीमी गति से काम करने पर आपको आवेदन करने में परेशानी हो सकती है।  
बेल्ट्रॉन नया रजिस्ट्रेशन 2019, beltron registration 2019, beltron new registration, how to apply beltron, beltron 2019 syllabus, age limit, apppy,


👉 आवेदकों की सहूलियत के लिए हम यहाँ पर कुछ  जरुरी लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।
ऑनलाइन आवेदन - यहाँ क्लिक करें
लॉगिन करे - यहाँ क्लिक करें
नोटिफिकेशन देखे - यहाँ क्लिक करें
बेल्ट्रॉन की वेबसाइट पर जाये - यहाँ क्लिक करें


👉 अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारा भी सहयोग करें।  

यह भी पढ़ें : Beltron Data Entry Operator Exam 2019-2020

4 comments:

  1. The site has not opened since this morning.

    ReplyDelete
  2. ER CHANDRA SHEKHAR KUMAR,

    मोबाईल पर यह वेबसाइट नहीं खुलेगी। यह वेबसाइट सिर्फ कम्प्युटर पर ही खुलेगी।

    ReplyDelete
  3. BELTRON NEW REGISTRATION KA DAT KAB TAK ATTA H SIR OR KAYSE NEW REGISTRATION KARAYE HELP ME SIR

    ReplyDelete

Powered by Blogger.