रेलवे में 1 लाख 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, नहीं देना होगा इंटरव्यू


— ANI (@ANI) August 12, 2018
आपको बता दें कि रेलवे ने इससे पहले फरवरी के महीने में ग्रुप सी (Group C) Alp & Technicians के 26 हजार 502 पदोंं और ग्रुप डी (Group D) के 62 हजार 907 पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. रेलवे ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है. ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों पर पहले दिन 9 अगस्त को परीक्षा शुरू हुई थी. आज यानी 13 अगस्त को तीसरे दिन की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) हो रही है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) 9 अगस्त को जारी किया गया था.
RRB NTPC New Vacancies 2019 : Apply Online 35277 Post Click Here
RRB NTPC New Vacancies 2019 : Apply Online 35277 Post Click Here
13 अगस्त के बाद अब भर्ती परीक्षा 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होनी है. हर दिन परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी. परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में 1 से 2 बजे और शाम को 4 से 5 बजे के बीच होगी. इसके आलावा ग्रप डी के पदों पर भी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के तारीख को लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ग्रुप डी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) अगस्त महीने के आखिरी तक जारी किया जा सकता है.
Apply Online Click Here
सोर्स एंड क्रेडिट : NDTV
No comments