Header Ads

बुनियाद केंद्रों में बहाल होंगे 962 संविदाकर्मी

बुनियाद केंद्रो में बहल होंगे 962 संविदाकर्मी, जॉब ईण BIHAR, JOBS IN BIHAR, bihar jobs 2018


बिहार राज्य के बुनियाद केंद्रो में नौ सौ से अधिक संविदाकर्मी की तैनाती की जाएगी बिहार सरकार ने बहाली की प्रक्रिया शुरु कर दी है समाज कल्यान विभाग के तहत संचालित सक्षम (State Society for Ultra Poor and Social Welfare) नए बुनियाद केंद्रो की स्थापना को लेकर तैयारी शुरु कर दी है

दो सौ (200) से अधिक विभिन्न
पदों पर आवेदन भी मांगा गया है बहाली Placement Company M/s Urmila Info Solution, Patna के माध्यम से की जाएगी। 

बिहार राज्य सरकार की ओर से 63 अनुमण्डलों में बुनियाद केंद्र की स्थापना की जाएगी।  बिहार के सभी 101 अनुमण्डलों में बुनियाद केंद्र स्थापित किया जाना है।  

 बुनियाद केंद्रों में बहाल होंगे 962 संविदाकर्मी 

buniyad-kendron-me-bahal-honge-962-samvidakarmi

वर्त्तमान में बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों में बुनियाद केंद्रों का संचालन हो रहा है। 

बुनियाद केंद्र क्या है ?

बुनियाद केंद्रों  में महिलाएं, बुजुर्गों एवं निःशक्तजनों की जाँच एवं इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पारामेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। 
 

कुल पद एवं पदों का नाम

जानकारी के  अनुसार कुल 962 विभिन्न पदों पर संविदाकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें सेंटर मैनेजर, अकाउंट असिस्टेंट, पारामेडिकल, कुक सह हेल्पर, ड्राइवर, ऑडिओलॉजिस्ट, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर, केयर गिवर, कैश मैनेजर, सीनियर पैथोलॉजिस्ट, काउंसलर सह क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, आर्थो एवं प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन, ओफथोलॉजिस्ट, टेक्नीशिन स्पीच एन्ड हियरिंग के पद शामिल हैं। 


आयु सीमा 

इन सभी पदों के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मियों का चयन लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।  
बहाली प्रक्रिया में बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा। 

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।  

यह भी पढ़ें : Bihar SSUPSW 917 Post Recruitment 2018 

1 comment:

Powered by Blogger.